शनिवार, 29 जनवरी 2022

लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला


मसकनवां: गोण्डा जिले के छपिया ब्लाक में स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने में ग्राम प्रधान व अधिकारी शामिल हैं. शौचालय में ताले लटके हैं तो ग्रामीण खुले में शौच को विवश हैं । ग्राम पंचायत तेजपुर  में लाखों रुपये की लागत से बनाए गए सामुदायिक  शौचालय में ताला लटक रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों की मुश्किलों को आसान बनाने के लिए भारी भरकम बजट खर्च कर बनाए गए इन शौचालय का लाभ किसी को नहीं मिल पा रहा है। इन्हें प्रयोग में लाने में सबसे बड़ी बाधा साफ-सफाई को लेकर आ रही है। शौचालय के रख-रखाव का जिम्मा समूहों को सौंप तो दिया गया, लेकिन इसकी सही तरह से मानिटरिग नहीं हो रही है। सामुदायिक शौचालय को समूहों को सौंप दिया गया है, जिनके साफ-सफाई व संचालन की जिम्मेदारी उन्हीं की है। हालांकि ऐसा हो नहीं रहा है। अधिकांश गांवों में बने सामुदायिक शौचालयों में ताला लटक रहा है। इससे आस-पास के लोग इस महत्वपूर्ण योजना से वंचित हैं। 

समूहों को दिए जा रहे हैं नौ हजार रुपये

सामुदायिक शौचालयों के संचालन का जिम्मा समूहों को दिया गया है। इसकी साफ-सफाई को बकायदा नौ हजार रुपये भी दिए जा रहे हैं। बावजूद इसके सामुदायिक शौचालय में ताले लटक रहे हैं। ग्राम पंचायत तेजपुर में तैयार सामुदायिक शौचालय का ताला आज तक नहीं खुला। 

इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने में अधिकारी भी शामिल  है प्रशासनिक अमले की लापरवाही के चलते शौचालयों का निर्माण होने के बाद इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. निर्माण के बाद शौचालयों में ताला लटक रहा है. ऐसे में ग्रामीण खुले में शौच करने के लिए विवश हैं


शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

परेड में शामिल होने जाते समय पुलिस की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, बाल बाल बचे पुलिस कर्मी


गौरा चौकी गोंडा.परेड जाते समय खोड़ारे थाने की सरकारी गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट शुक्रवार सुबह करीब 5:00 बजे थाना खोडारे की सरकारी गाड़ी छापिया थाने के मसकनवा पुलिस चौकी क्षेत्र के गड़रही के पास घने कोहरे के कारण ट्रैक्टर ट्राली में लड़ गई जिससे गाड़ी में सवार सभी लोगों को चोटे आयी है। सूचना पर पहुंची 112 व छपिया थाने की पुलिस ने सभी को प्राथमिक उपचार के लिए मनकापुर सीएससी पहुंचाया गया
 सभी का प्राथमिक उपचार किया गया । महिला कांस्टेबल कंचन वर्मा को सर में ज्यादा चोट आने के कारण मनकापुर सीएससी से रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घने कोहरे के कारण एक्सीडेंट हुआ है सभी लोग ठीक हैं महिला कांस्टेबल को उपचार के लिए गोंडा के ओएन  पांडे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां वह खतरे से बाहर है.

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...