सोमवार, 14 दिसंबर 2020

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता किये गए नजरबंद

मसकनवा गोण्डा: किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अम्बुज त्रिपाठी  के द्वारा गौरा विधानसभा क्षेत्र के खालेगांव, पटखौली, चाँदनी चौक, पायरखास, पहलवानगंज, तक पद यात्रा निकालने वाले थे किंतु पद यात्रा निकालने से पहले मसकनवा चौकी प्रभारी अरुण कुमार राय मय फ़ोर्स द्वारा उनके कार्यालय पर नज़र बंद कर दिए गए।
त्रिपाठी ने कहा कि हम लोग भाजपा सरकार के इस तानाशाह रवैया से डरने वाले नहीं है. किसान विरोधी ये सरकार जबतक किसान विरोधी कानून को वापस नहीं ले लेती है तबतक हम लोगों का पदयात्रा व आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन पर पूर्व राज्यमंत्री संजय विद्यार्थी के नेतृत्व में 
गौरा विधानसभा में एक सप्ताह से हम लोगों का आंदोलन किसान के समर्थन में जारी है। भाजपा सरकार समाजवादियों को जितना मर्जी उतना शासन प्रशासन लगा के  नजरबंद कर दें लेकिन हम समाजवादी डरने वाले नही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...