सोमवार, 1 मार्च 2021

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी( मार्क्सवादी) के कार्यकर्ताओं ने की बैठक

बभनजोत- गोंडा:भारत की कम्युनिस्ट पार्टी( मार्क्सवादी) की एक बैठक सोमवार को गौराचौकी स्थित कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य कामरेड मोहर्रम अली ने किया। बैठक में सदस्यता अभियान,सदस्यों का नवीनीकरण, 23 मार्च शहीद दिवस की तैयारी सहित अन्य आंदोलनों पर चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव राजीव कुमार ने कहा की वर्तमान सरकार में किसानों मजदूरों छात्रों नौजवानों का शोषण चरम पर है।वही देश में सांप्रदायिकता तेजी से बढ़ रही है तथा दलितों अल्पसंख्यकों और महिलाओं के साथ हो रही हिंसा में बढ़ोतरी हो रही है। जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड खगेंद्र जनवादी ने कहा की वर्तमान परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी लोगों को एकजुट होना पड़ेगा।
कामरेड आशीष सिंह ने कहा कि इस समय नौजवानों के सामने रोजगार न मिलना व शिक्षा का निजीकरण सबसे बड़ा मुद्दा है।सरकारी विभागों के रिक्त पदों पर स्थाई भर्ती ना करके संविदा वह आउटसोर्सिंग कर्मियों के सहारे काम चलाया जा रहा है। बैठक में कोलही गरीब गांव के तीन दर्जन लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दी गई। जिला सचिव कामरेड राजीव कुमार ने नए सदस्यों को पार्टी के सिद्धांत कार्यक्रम आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। बैठक में आगामी 13 मार्च को गौराचौकी कैंप कार्यालय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का निर्णय लिया गया।प्रशिक्षण शिविर में छपिया व बभनजोत ब्लॉक के कामरेड शामिल होंगे। बैठक में आगामी 23 मार्च शहीद दिवस की तैयारी पर चर्चा की गई। 
इस मौके पर कामरेड अब्दुल गनी, मोहम्मद साबिर, नौशाद अहमद, मोहम्मद शफीक, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद शादाब,सईद वासिफ,मोहम्मद असलम, मुस्ताक अहमद, एजाज अहमद, मोहम्मद यूनुस, सलाहुद्दीन,मोहम्मद खालिद, रज्जब अली, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद अजहर,अजमल, आसिम, महताब आलम, जमीरउद्दीन,इंतिजार अहमद, सहित भारी संख्या में पार्टी के सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...