शुक्रवार, 14 मई 2021

Business: Airtel Payments Bank ने लॉन्च किया 'डिजीगोल्ड' प्लेटफॉर्म, सोने में निवेश करना होगा आसान

कानपुर/गोंडा. अपनी डिजिटल सेवाओं के विस्‍तार के हिस्‍से के तौर पर, एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने आज यानी शुक्रवार को डिजिटल सोने के अग्रणी प्रदाता सेफगोल्‍ड की साझेदारी में डिजिगोल्‍ड लॉन्‍च किया है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बचत खाते के ग्राहक एयरटेल थैंक्‍स एप का इस्‍तेमाल कर डिजीगोल्‍ड से 24 कैरट सोने में निवेश कर सकते हैं. ग्राहक अपने परिवार और उन दोस्‍तों को डिजीगोल्‍ड उपहार में भी दे सकते हैं, जिनका एयरटेल पेमेंट्स बैंक में बचत खाता है.
ग्राहकों द्वारा खरीदा गया सोना, बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के सेफगोल्‍ड के पास सुरक्षित रहता है और उसे एयरटेल थैंक्‍स एप के माध्‍यम से कभी भी केवल कुछ क्लिक करके बेचा जा सकता है. इसमें न्‍यूनतम निवेश राशि की कोई जरूरत नहीं है और ग्राहक केवल एक रुपए से शुरूआत कर सकते हैं.

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, गणेश अनंतनारायणन ने कहा, डिजीगोल्‍ड आसान, सुरक्षित और महत्‍व पर आधारित उत्‍पादों के हमारे नव-बैंकिंग प्रस्ताव में नया इज़ाफ़ा है. अब हमारे ग्राहक हमारे एप पर एक सुगम डिजिटल यात्रा के माध्‍यम से सोने में निवेश कर सकते हैं. हमारे पास 'सिस्‍टेमेटिक इनवेस्‍टमेन्‍ट प्‍लांस' प्रस्‍तुत करने की योजना भी है, ताकि ग्राहक नियमित तौर पर निवेश कर सकें.

सेफगोल्‍ड के एमडी गौरव माथुर ने कहा, सोना लगभग हर भारतीय की निवेश सूची का हिस्‍सा है, इसलिए इकोसिस्‍टम को ऐसे रास्‍ते इजाद करने होंगे, जो हर नागरिक को डिजिटल तरीके से सोना खरीदने और बेचने के लिये सशक्‍त करें. पिछले एक साल में सोना बचत के पसंदीदा माध्‍यम के रूप में उभरा है और हम ग्राहकों के लिए उनकी पसंद के तरीके और मूल्‍य में डिजिटल सोने के उत्‍पादों की श्रृंखला की पेशकश करने के लिये एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ भागीदारी कर गर्व का अनुभव कर रहे हैं.

सेफगोल्‍ड डिजिटल सोने का अग्रणी प्रदाता है, जो ग्राहकों के लिए अंतरराष्ट्रीय गुणवत्‍ता मानकों पर खरे 24 कैरट सोने की पेशकश करता है. यह सेबी में पंजीकृत एक ट्रस्‍टी की सुरक्षा के साथ इंटरनेट की सुविधा और गति को संयोजित करता है और सोने की पारंपरिक खरीदारी की तुलना में ज्‍यादा सुरक्षा देता है.

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने हाल ही में आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार अपनी बचत जमा सीमा को बढ़ा कर दो लाख रुपए तक कर दिया है. अब वह 1 से 2 लाख रुपए के बीच डिपॉजिट पर 6 प्रतिशत की बढ़ी हुई ब्‍याज दर ऑफर करता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...