मसकनवा-गोंडा. छपिया थाना क्षेत्र के एक गांव में छात्रा पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरे युवक ने दिनदहाड़े घर में घुसकर छात्रा पर हमला कर दिया.
बता दें, घर में घुसकर दबंग किस्म के युवक ने छात्रा पर चाकू से वार कर दिया. युवक ने पहले छात्रा को जलाने की कोशिश की, उसके बाद चाकू से वार कर दिया. वार के दौरान गले, हाथ और गर्दन पर चाकू के निशान लग गए. छात्रा पर वार करने वाला युवक उसी गांव का रहने वाला है. परिजन छात्रा को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया लेकर आए जहाँ पर युवती की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल गोण्डा के लिए रेफर कर दिया. जहाँ उसका इलाज जारी है. पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित तमाम धाराओं में युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
छात्रा पर वार करने वाला युवक मौके से फरार हो गया. आरोपी युवक के खिलाफ धारा- 307 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. छपिया थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना है. फिलहाल, पुलिस युवक को पकड़ने के लिए टीम गठित कर छानबीन शुरू कर दी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें