मनकापुर/उतरौला: गोंडा जिले के रवीन्द्र गुप्ता का यूपीएससी में चयन हुआ है. रवीन्द्र ने यूपीएससी में चयनित होकर देश और प्रदेश सहित पूरे जिले का नाम रौशन किया है. उनके यूपीएससी में चयनित होने की खबर मिलते ही परिवार सहित सगे-संबंधी खुशी से झूम उठे.
बता दें, रवीन्द्र गुप्ता के पिता का नाम देवेन्द्र कुमार गुप्ता है. रवीन्द्र शुरू से ही मेधावी छात्र थे. उनकी प्रारंभिक पढ़ाई सेंट माइकल कान्वेंट स्कूल मनकापुर से हुई थी. रवीन्द्र ने इंटरमीडिएट की परीक्षा तेलंगाना राज्य में स्थित हैदराबाद से की है. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया हुआ है.
रवीन्द्र ने बताया, वे अपने नाना (पूर्व प्रवक्ता-स्वर्गीय जानकी प्रसाद गुप्त और बाबा स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद गुप्ता) से सबसे अधिक प्रेरित थे. उन्हें वे अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने बताया, उनकी इच्छा थी कि वे प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश और समाज की सेवा करें. रवीन्द्र ने बताया, एकाग्रता, अनुशासन, कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलती है. उनके पिता देवेन्द्र गुप्त सरकारी कर्मचारी हैं और माता गीतांजलि गुप्ता गृहणी हैं.
इस मौके पर पूर्व कृषि मंत्री राजा आनंद सिंह, सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, विधायक प्रभात वर्मा, मामा सुधांशु गुप्त बसंत, नानी विद्यावती गुप्त, जुगरावती, मौसी गीता गुप्ता, मामी संगीता, विनीता, निहारिका, शिल्पा, कोविदा, क्षिति, सुभाष चंद्र गुप्त, दिव्य मित्तल, अक्षय, शैलेन्द्र, अनघ, पूरनचंद गुप्ता, भगवान प्रसाद, शिव प्रसाद गुप्ता, आशीष गुप्त, शिवकुमार मित्तल रिंकू गुप्त, संतोष गुप्ता, संदीप, पवन गुप्त, श्याम बाबू कमल और पंकज सहित क्षेत्र के लोगों ने रवीन्द्र की सफलता पर खुशी जाहिर की.
रवीन्द्र ने बताया, वे अपने नाना (पूर्व प्रवक्ता-स्वर्गीय जानकी प्रसाद गुप्त और बाबा स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद गुप्ता) से सबसे अधिक प्रेरित थे. उन्हें वे अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने बताया, उनकी इच्छा थी कि वे प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश और समाज की सेवा करें. रवीन्द्र ने बताया, एकाग्रता, अनुशासन, कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलती है. उनके पिता देवेन्द्र गुप्त सरकारी कर्मचारी हैं और माता गीतांजलि गुप्ता गृहणी हैं.
इस मौके पर पूर्व कृषि मंत्री राजा आनंद सिंह, सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, विधायक प्रभात वर्मा, मामा सुधांशु गुप्त बसंत, नानी विद्यावती गुप्त, जुगरावती, मौसी गीता गुप्ता, मामी संगीता, विनीता, निहारिका, शिल्पा, कोविदा, क्षिति, सुभाष चंद्र गुप्त, दिव्य मित्तल, अक्षय, शैलेन्द्र, अनघ, पूरनचंद गुप्ता, भगवान प्रसाद, शिव प्रसाद गुप्ता, आशीष गुप्त, शिवकुमार मित्तल रिंकू गुप्त, संतोष गुप्ता, संदीप, पवन गुप्त, श्याम बाबू कमल और पंकज सहित क्षेत्र के लोगों ने रवीन्द्र की सफलता पर खुशी जाहिर की.