मंगलवार, 28 सितंबर 2021

गोंडा के बेटे ने पिता के सपनों को किया पूरा, बना IAS अफसर

मनकापुर/उतरौला: गोंडा जिले के रवीन्द्र गुप्ता का यूपीएससी में चयन हुआ है. रवीन्द्र ने यूपीएससी में चयनित होकर देश और प्रदेश सहित पूरे जिले का नाम रौशन किया है. उनके यूपीएससी में चयनित होने की खबर मिलते ही परिवार सहित सगे-संबंधी खुशी से झूम उठे.
बता दें, रवीन्द्र गुप्ता के पिता का नाम देवेन्द्र कुमार गुप्ता है. रवीन्द्र शुरू से ही मेधावी छात्र थे. उनकी प्रारंभिक पढ़ाई सेंट माइकल कान्वेंट स्कूल मनकापुर से हुई थी. रवीन्द्र ने इंटरमीडिएट की परीक्षा तेलंगाना राज्य में स्थित हैदराबाद से की है. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया हुआ है.
रवीन्द्र ने बताया, वे अपने नाना (पूर्व प्रवक्ता-स्वर्गीय जानकी प्रसाद गुप्त और बाबा स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद गुप्ता) से सबसे अधिक प्रेरित थे. उन्हें वे अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने बताया, उनकी इच्छा थी कि वे प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश और समाज की सेवा करें. रवीन्द्र ने बताया, एकाग्रता, अनुशासन, कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलती है. उनके पिता देवेन्द्र गुप्त सरकारी कर्मचारी हैं और माता गीतांजलि गुप्ता गृहणी हैं.
इस मौके पर पूर्व कृषि मंत्री राजा आनंद सिंह, सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, विधायक प्रभात वर्मा, मामा सुधांशु गुप्त बसंत, नानी विद्यावती गुप्त, जुगरावती, मौसी गीता गुप्ता, मामी संगीता, विनीता, निहारिका, शिल्पा, कोविदा, क्षिति, सुभाष चंद्र गुप्त, दिव्य मित्तल, अक्षय, शैलेन्द्र, अनघ, पूरनचंद गुप्ता, भगवान प्रसाद, शिव प्रसाद गुप्ता, आशीष गुप्त, शिवकुमार मित्तल रिंकू गुप्त, संतोष गुप्ता, संदीप, पवन गुप्त, श्याम बाबू कमल और पंकज सहित क्षेत्र के लोगों ने रवीन्द्र की सफलता पर खुशी जाहिर की. 

बुधवार, 8 सितंबर 2021

संविदा कर्मियों की हड़ताल से मसकनवा पावर हाउस से सप्लाई बाधित, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मसकनवा: अपनी मांगों को लेकर विद्युत संविदाकर्मी लाइनमैन के हड़ताल पर लखनऊ जाने से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी। ग्रामीणों में आक्रोश संविदाकर्मी लाइनमैन अपनी मांगों को लेकर 2 दिन से हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे  मसकनवा विद्युत उपकेंद्र के छपिया, भोपतपुर, गौराचौकी, मसकनवा, बगदर फीडर सहित घारीघाट के  फीडरों पर बिजली गुल हो गई।विद्युत उप केंद्र मसकनवा पर जे ई को लेकर केवल तीन सरकारी कर्मचारी तैनात है। पूरी लाईन की जिम्मेदारी 16 संविदा कर्मचारियों के कंधों पर है।ठेकेदारी प्रथा बंद करने, आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों को विभागीय नीति के अनुरूप समायोजित कर मानदेय बढ़ाया जाय सहित अन्य मांगों को लेकर सभी  विद्युत कर्मचारी लखनऊ धरना प्रदर्शन में चले जाने के कारण क्षेत्र में हाहाकार मच गया है। तीन सरकारी कर्मचारी मिल कर लाईन को चलाने में लगे हैं। लेकिन विद्युत व्यवस्था पटरी से उतर गयी है। गर्मी से बेहाल आक्रोशित ग्रामीणों ने उप केंद्र पर विरोध प्रदर्शन किया। जे ई अमित पटेल ने पुलिस को सूचना दी।  मौके पर पहुंचे एस आई सुरेशमणि मिश्रा और वीरेंद्र कुमार पुलिस टीम ने सभी को समझाया तब जा कर उपभोक्ता माने। जनसत्ता लोकतांत्रिक दल के जिला प्रधान महासचिव विजय विक्रम सिंह व अखिलेश यादव युवा नेता के अगुवाई में ग्रामीणों द्वारा मसकनवा विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। जिससे  विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया। विजय विक्रम सिंह ने बताया क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरीका से चरमरा गई है। अवर अभियंता मसकनवा से बात करने की कोशिश की गई तो वह भाग खड़े हुए जिम्मेदार अधिकारी होने के नाते अपनी जवाबदेही नहीं दे रहे हैं। अवर अभियंता अमित कुमार पटेल ने बताया सभी उपकेंद्रों के संविदा कर्मी लाइनमैन के हड़ताल पर चले जाने के वजह से जगह जगह लाइन फाल्ट हो गई है। जिससे बिजली ग्रामीणों को सुचारू रूप से मिल नही रही हैं। उन्होंने बताया वैकल्पिक तौर पर जितना लाइन चल पा रही है उतना चलवा रहे हैं।सरकारी लाइनमैन की भर्ती न होने की वजह से हमारे पास कोई अन्य व्यवस्था नहीं है।मसकनवा विद्युत उपकेंद्र पर दो सरकारी लाइनमैन तैनात हैं।जो काउंटर देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्दी ही उपभोक्ताओं को सुचारु रूप से  बिजली बहाल कर दिया जाएगा।अनिल पाण्डेय,विजय विक्रम सिंह,प्रवीण सिंह,
राहुल सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह,मो हसन,राम सुभावन, रहे।

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...