मसकनवा: अपनी मांगों को लेकर विद्युत संविदाकर्मी लाइनमैन के हड़ताल पर लखनऊ जाने से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी। ग्रामीणों में आक्रोश संविदाकर्मी लाइनमैन अपनी मांगों को लेकर 2 दिन से हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे मसकनवा विद्युत उपकेंद्र के छपिया, भोपतपुर, गौराचौकी, मसकनवा, बगदर फीडर सहित घारीघाट के फीडरों पर बिजली गुल हो गई।विद्युत उप केंद्र मसकनवा पर जे ई को लेकर केवल तीन सरकारी कर्मचारी तैनात है। पूरी लाईन की जिम्मेदारी 16 संविदा कर्मचारियों के कंधों पर है।ठेकेदारी प्रथा बंद करने, आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों को विभागीय नीति के अनुरूप समायोजित कर मानदेय बढ़ाया जाय सहित अन्य मांगों को लेकर सभी विद्युत कर्मचारी लखनऊ धरना प्रदर्शन में चले जाने के कारण क्षेत्र में हाहाकार मच गया है। तीन सरकारी कर्मचारी मिल कर लाईन को चलाने में लगे हैं। लेकिन विद्युत व्यवस्था पटरी से उतर गयी है। गर्मी से बेहाल आक्रोशित ग्रामीणों ने उप केंद्र पर विरोध प्रदर्शन किया। जे ई अमित पटेल ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एस आई सुरेशमणि मिश्रा और वीरेंद्र कुमार पुलिस टीम ने सभी को समझाया तब जा कर उपभोक्ता माने। जनसत्ता लोकतांत्रिक दल के जिला प्रधान महासचिव विजय विक्रम सिंह व अखिलेश यादव युवा नेता के अगुवाई में ग्रामीणों द्वारा मसकनवा विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। जिससे विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया। विजय विक्रम सिंह ने बताया क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरीका से चरमरा गई है। अवर अभियंता मसकनवा से बात करने की कोशिश की गई तो वह भाग खड़े हुए जिम्मेदार अधिकारी होने के नाते अपनी जवाबदेही नहीं दे रहे हैं। अवर अभियंता अमित कुमार पटेल ने बताया सभी उपकेंद्रों के संविदा कर्मी लाइनमैन के हड़ताल पर चले जाने के वजह से जगह जगह लाइन फाल्ट हो गई है। जिससे बिजली ग्रामीणों को सुचारू रूप से मिल नही रही हैं। उन्होंने बताया वैकल्पिक तौर पर जितना लाइन चल पा रही है उतना चलवा रहे हैं।सरकारी लाइनमैन की भर्ती न होने की वजह से हमारे पास कोई अन्य व्यवस्था नहीं है।मसकनवा विद्युत उपकेंद्र पर दो सरकारी लाइनमैन तैनात हैं।जो काउंटर देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्दी ही उपभोक्ताओं को सुचारु रूप से बिजली बहाल कर दिया जाएगा।अनिल पाण्डेय,विजय विक्रम सिंह,प्रवीण सिंह,
राहुल सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह,मो हसन,राम सुभावन, रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें