सोमवार, 4 अक्टूबर 2021

डीवाईएफआई के पदाधिकारियों ने लखीमपुर घटना को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

मसकनवा (गोंडा) लखीमपुर की घटना से आक्रोशित भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने संयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन में छपिया ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मांगपत्र सौंपा। राष्ट्रपति को सम्बोधित एडीओ सांख्यिकी सूर्यबक्स सिंह को दिए गए मांगपत्र में डीवाईएफआई के पदाधिकारियों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त किए जाने, मंत्री के बेटे आशीष मिश्र और उनके साथियों पर हत्या का मुक़दमा दर्ज उसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जानें की मांग शामिल है। प्रर्दशन के दौरान जनौस के पदाधिकारियों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए नारेबाजी की तथा काला कृषि कानून को तत्काल रद्द कर किसानों की मांगों को पूरा करने की मांग की। इस मौके पर जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव आशीष सिंह, जिला अध्यक्ष दुर्गा सिंह पटेल, सतीश वर्मा, गिरजेश वर्मा, खगेंद्र जनवादी, अमित यादव, रजनीश सिंह आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...