बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

हकीकुल्लाह चौधरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

मैराज शेख

बभनजोत गोण्डा । हकीकुल्लाह चौधरी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के तत्वाधान में हकीकुल्लाह चौधरी कॉलेज ऑफ  फार्मेसी द्वारा  मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें हकीकुल्लाह चौधरी पी० जी० कॉलेज  एवं  एम. यू. चौधरी इंटर कॉलेज के छात्र एवं शिक्षकगण शामिल हुए, इस अवसर पर हकीकुल्लाह चौधरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक प्रोफेसर जावेद अख्तर ने सभी बच्चों को शपथ दिलाई एवं मतदान के महत्व को समझाया,लगभग 600 छात्र/छात्राओं ने रैली में प्रतिभाग किया,छात्र/ छात्राओं ने हाथ में मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखे एवम् बैनर व पोस्टर लेकर क्षेत्र के विभिन्न गांव जैसे घारीघाट करहिया, घारीघाट चौराहा, खोडारे थाना, छगड़ियहवा, पंचायतीया, घारीघाट पोखरा आदि मे भ्रमण कर ग्रामीणों को आगामी 27 फरवरी को संपन्न होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया मतदाता जागरूकता रैली में  हकीकुल्लाह चौधरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के  अल्तमस खान, अबू ताहिर, अरविंद कुमार, सत्य प्रकाश शुक्ल, नुरुल हुदा, शुभम शुक्ला, परवेज अहमद खान, कोमल गुप्ता, बृजमती देवी, विपुल कुमार, हबीबुर्रहमान एवं पी० जी० एवं इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षकगण आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...