मैराज शेख
बभनजोत गोण्डा । हकीकुल्लाह चौधरी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के तत्वाधान में हकीकुल्लाह चौधरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें हकीकुल्लाह चौधरी पी० जी० कॉलेज एवं एम. यू. चौधरी इंटर कॉलेज के छात्र एवं शिक्षकगण शामिल हुए, इस अवसर पर हकीकुल्लाह चौधरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक प्रोफेसर जावेद अख्तर ने सभी बच्चों को शपथ दिलाई एवं मतदान के महत्व को समझाया,लगभग 600 छात्र/छात्राओं ने रैली में प्रतिभाग किया,छात्र/ छात्राओं ने हाथ में मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखे एवम् बैनर व पोस्टर लेकर क्षेत्र के विभिन्न गांव जैसे घारीघाट करहिया, घारीघाट चौराहा, खोडारे थाना, छगड़ियहवा, पंचायतीया, घारीघाट पोखरा आदि मे भ्रमण कर ग्रामीणों को आगामी 27 फरवरी को संपन्न होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया मतदाता जागरूकता रैली में हकीकुल्लाह चौधरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के अल्तमस खान, अबू ताहिर, अरविंद कुमार, सत्य प्रकाश शुक्ल, नुरुल हुदा, शुभम शुक्ला, परवेज अहमद खान, कोमल गुप्ता, बृजमती देवी, विपुल कुमार, हबीबुर्रहमान एवं पी० जी० एवं इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षकगण आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें