शनिवार, 26 मार्च 2022

अवैध खनन करने वाली जेसीबी सहित तीन ट्रैक्टर-ट्राली सीज

 


Gonda: शनिवार को अवैध खनन करने पर तीन ट्रैक्टर-ट्राली और एक जेसीबी को सीज करने की कार्यवाही की गई है। मामला तहसील सदर अन्तर्गत कोतवाली देहात का है जहंा पर ग्राम बिरवा बभनी में अवैध खनन की सूचना पर डीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कार्यवाही की गई।

इस संबंध में एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि तहसील सदर, थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम बिरवा बभनी में जेसीबी से अवैध खनन हो रहा है। 

डीएम के निर्देश पर सूचना पर एसडीएम सदर, नायब तहसीलदार अमित यादव व धर्मेन्द्र कुमार तथा खनन निरीक्षक शिवदयाल सिंह पहंुचे। मौके पर एक जेसीबी से ख्व ट्रैक्टर-ट्रालियों को कोतवाली देहात अंतर्गत पुलिस चौकी खोरहंसा लाया गया जहां जेसीबी सहित तीनों ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...