गोण्डा: रविवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर फार्मेसी एण्ड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुमित मोदनवाल मोनू की अध्यक्षता में वृद्धाश्रम में फल, मिठाई व खाद्य सामग्री वितरण व टाउन हॉल में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया! इस मौके मौके पर मुख्य अतिथि ड्रग इंस्पेक्टर गोण्डा श्रीमती रज़िया बानो व विशिष्ट अतिथि के रूप में फार्मेसी एण्ड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री नौशाद खान व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रभाकर पाण्डेय मौजूद रहे! मुख्य अतिथि ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती रज़िया बानो ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। उन्होंने संगठन के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इसी तरह ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए। प्रदेश संगठन मंत्री नौशाद खान ने बताया कि हर साल 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य दुनिया भर के सभी फार्मेसिस्ट को धन्यवाद देना एवं लोगों के बीच उनके कार्यों को उजागर करना और बताना कि वह हमारे जीवन को स्वस्थ रखने के लिए एवं अनेक बीमारी को दूर करने के लिए उनका कितना महत्व है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रभाकर पांडे ने बताया कि कोविड-19 में जिस प्रकार से फार्मासिस्ट का सेवा रहा है उसको देखते हुए विश्व पटल पर फार्मेसिस्ट को सरकार को ध्यान में रखते हुए पहुंचाना चाहिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में फार्मासिस्ट की भर्ती स्वास्थ्य केंद्रों पर होनी चाहिएइस मौके पर डीपीए जिलाध्यक्ष सालिकराम त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहजाद अली, ज़िला उपाध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष निरंजन सैनी, मीडिया प्रभारी, सुधांशु मिश्रा, सुजीत गुप्ता, ज़िला महासचिव संदीप यादव, निरंकार शुक्ला, सोनू पाण्डेय, अजय गुप्ता, प्रभात कनौजिया, बृजेश यादव, त्रिभुवन वर्मा, रोशन लाल, राम बाबू राम सहित सैकड़ों फार्मासिस्ट मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें