रविवार, 24 जनवरी 2021

26 जनवरी को स्वतंत्रता संग्राम के रणबांकुरों की याद में आयोजित होगी प्रदर्शनी

बस्ती: शहीदों की याद में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन महुआ डाबर में स्वतंत्रता संग्राम के रणबांकुरों की याद में सलामी व फोटो प्रदर्शनी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। क्रांतिवीर पिरई खा स्मृति समिति के स्थापक व कार्यक्रम के संयोजक आदिल खान ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर आयोजन किया जा रहा है।
क्रांतिवीर पिरई खा भारतीय जंग ए आज़ादी आंदोलन के महान योद्धा रहे 1857 के स्वतंत्रता संग्राम मे उनकी एक आवाज पर हजारों लोग निकल पड़ते थे। उनकी अगुवाई में हुए सशस्त्र संघर्ष को महुआ डाबर एक्शन के नाम से जाना जाता है। जिसका उल्लेख बस्ती गैजेटियर में भी मिलता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...