रविवार, 17 जनवरी 2021

भारतीय किसान यूनियन ने किया मासिक बैठक

भोपतपुर गोण्डा: किसानो के समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कैंप कार्यालय हुआ बैठक जहाँ बैठक का संचालन कर रहे जिला सचिव सतीश वर्मा ने संगठन की मजबूती और अनुशासन पर बल दिया।
वही जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा ने कहा कई किसानो की शिकायत आ रही है कि बभनान चीनी मील पर गन्ने की घटतौली की जा रही है। जिसपर संगठन जल्द ही उचित कदम उठाएगा। जिला महामंत्री लवकुश कुमार ने कहा कि क्षेत्र के किसानो का लगभग करोड़ों रुपए चीनी मील ने अभी तक भुगतान नहीं किया है।  
औऱ अगर चीनी मील जल्द ही बकाया राशि का भुगतान नहीं करती तो  यूनियन धरना प्रदर्शन करने को बाधित होगा। मुख्य अतिथि के रूप में आये मंडल उपाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा बहराइच जनपद के मिहींपुरवा एफसीआई गला केंद्र पर धान तौलाने हेतु पूछताछ करने गए किसान ओम प्रकाश के साथ केंद्र के कर्मचारी द्वारा अभद्रता की गई है जिसकी शिकायत पीड़ित किसान द्वारा उप जिलाधिकारी मोतीपुर से की गई है। जिस पर यदि जल्दी उचित कार्यवाही नहीं की जाती तो भारतीय किसान यूनियन बहराइच जिला अधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने को बाधित होगा। बैठक में दिलीप यादव , राजकुमार, राजकिशोर , अखिलेश , मैनुद्दीन खान सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...