गोंडा: केन्द्रीय श्रम संगठनों के आवाहन व संयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन व निजीकरण, निगमीकरण के खिलाफ अखिल 15 मार्च भारतीय विरोध दिवस को
बैंक ,आम बीमा और जीवन बीमा की हड़ताल का सीआईटीयू समर्थन करेगी।सीआईटीयू के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने जारी प्रेस नोट में बताया की केन्द्र सरकार के निजीकरण व निगमीकरण की नीति के खिलाफ दस केन्द्रीय श्रम संगठनों के संयुक्त मंच ने 15 - 18 मार्च अखिल भारतीय विरोध दिवस मनाने का आवाहन किया है। किसानों के संयुक्त मंच ‘‘ संयुक्त किसान मोर्चा ’’ ने इस विरोध दिवस का समर्थन किया है। इस विरोध दिवस की प्रमुख माॅगो में रेलवे सहित सार्वजनिक उपक्रमों को पूॅूजीपतियों को बेचने पर रोक लगाने, तीनों कृषि कानून वापस लेने , चार श्रम संहिता रद्द करने बिजली बिल 2021 वापस लेने आदि शामिल हैं। यह दिवस गोंडा रेलवे स्टेशन के सामने मनाया जायेगा व रेलवे स्टेशन मास्टर के माध्यम से केन्द्र सरकार को ज्ञापन भेजा जायेगा। जारी प्रेस विज्ञप्ति में सीटू के पदाधिकारियों ने 15-16 दो दिवसीय बैंक , 17 मार्च को आम बीमा और 18 मार्च को जीवन बीमा कर्मचारियों व अधिकारियों, के हड़ताल का समर्थन किया है। सीटू के प्रान्तीय राज्य कमेटी सदस्य कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा है कि यह हडताल निजीकरण व निगमीकरण की सरकार की नीति के विरोध का हिस्सा है।
उन्होनें कहा है कि सरकार की निजीकरण ,उदारीकरण व वैश्वीकरण के नीति का मुकाबला जनपक्षीय वैकल्पिक नीति से ही किया जा सकता है। उन्होने देवीपाटन मंडल गोंडा के मजदूरों, किसानों,छात्रों,नौजवानों, महिला संगठनों से इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें