सोमवार, 15 मार्च 2021

पंचायत चुनाव को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के पदाधिकारियों ने की बैठक

खोड़ारे/ बभनजोत  (गोंडा) आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी )ब्रांच कमेटी गौराचौकी की एक बैठक व प्रशिक्षण शिविर भानपुर कैम्प कार्यालय पर किया गया बैठक की अध्यक्षता माकपा जिला कमेटी सदस्य कामरेड मोहर्रम अली व संचालन कामरेड आशीष सिंह ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव मण्डल सदस्य कॉमरेड खगेंद्र जनवादी ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनवादी विचारधारा के प्रत्यशियों का पार्टी व जनसंगठन समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि आज देश में किसान मजदूर छात्र, नौजवान, सहित हर तबका परेशान हैं। पेट्रोलियम पदार्थों में तेजी से हो रही मूल्य वृद्धि के चलते तेजी से बढ़ रही महंगाई के कारण आम आदमी का जीवन यापन कठिन हो रहा है। देश व प्रदेश मे साम्प्रदायिकता,जातिवाद का बोलबाला हैं।अल्पसंख्यको,महिलाओं, दलितों पर हमले तेजी से बढ़ रहें हैं जिससे निपटने के लिए समाज के छात्र ,नौजवान, मजदूर, किसान,महिलाओं व प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को एक जुट होना पड़ेगा  ।बैठक में आगामी 23 मार्च शहीदे   आजम भगत सिंह ,सुखदेव, राजगुरु का शहादत दिवस गौरचौकी के भानपुर स्थिति कैम्प कार्यलय पर मनाये जाने का निर्णय लिया गया।बैठक में कॉमरेड अब्दुल गनी उर्फ मन्ने भाई, श्री राम,मोहम्मद शादाब, मोहम्मद शाबिर, नफीस ,जानकी वर्मा,शफ़ीक़,एजाज खान,हबीब,राशिद जमाल,खुर्शीद आलम,मोहम्मद ख़ालिद, राम अचल ,अनवर अली आदि उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...