छपिया (गोंडा). राम सुरेमन जेआर बालिका इंटर कॉलेज असनहरा में स्कॉउट गाइड कैंप समारोह धूमधाम से बुधवार को संपन्न हुआ. सोमवार से कॉलेज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें गोंडा से एडवांस स्कॉउट मास्टर मोहम्मद तुफैल ने बच्चों को प्रशिक्षण के दौरान ध्वजारोहण, गांठ बांधना, प्राथमिक उपचार और सैल्यूट करना आदि एक्टिविटी सिखाया.
बता दें कि, दो यूनिट के बालक और बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. कैप्टन रीतू मिश्रा और स्कॉउट टीचर अभिषेक वर्मा ने बच्चों को अनुशासन में रहकर कम संसाधन में किसी की मदद और स्वयं की सुरक्षा करने के गुर सिखाया. बुधवार को स्कॉउट गाइड के तीसरे दिन विद्यालय में समापन समारोह का कार्यक्रम रखा गया. समारोह के मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी मसकनवा, अरुण कुमार राय को विद्यालय प्रबंधक जगराम वर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया.
समारोह में स्कॉउट गाइड के बच्चों ने स्वागत गीत-गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत और सम्मान किया. उसके बाद परेड हुआ, साथ ही स्कॉउट कैम्प के छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस मौके पर विद्यालय परिवार के वीरेंद्र वर्मा, शेषराम वर्मा, जयराम वर्मा, कृष्ण कुमार, प्रदीप वर्मा, जगदंबा प्रसाद, विद्या वर्मा और संजय वर्मा, सहित क्षेत्र के कई पत्रकार और विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें