मसकनवा (गोण्डा). मसकनवा में बीते दो दिन पहले घायल अवस्था में मिले व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक युवक छपिया थाना क्षेत्र के धुसवा गांव का निवासी था, जिसका नाम बब्लू और इसकी उम्र 35 साल थी.
बता दें कि शनिवार शाम, बीपी महाविद्यालय नरायनपुर के समीप नहर के किनारे मृतक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला था. स्थानीय लोगों की सूचना पर छपिया पुलिस और मृतक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छपिया इलाज के लिए ले गए. जहां घायल की हालात गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन व्यक्ति की हालात में सुधार न होने की दशा में गोण्डा से लखनऊ रेफर कर दिया था. जहां बलरामपुर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. लेकिन सोमवार रात करीब 9 बजे इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई.
घायल व्यक्ति की मौत होने की बाद परिजन शव को लेकर घर लेकर आए. चौकी प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया, मृतक के पत्नी की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें