मंगलवार, 23 मार्च 2021
शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहादत दिवस पर संविधान बचाओ, देश बचाओ, रोजगार दो के नारे के साथ श्रधांजलि सभा का हुआ आयोजन
बभनजोत/खोड़ारे (गोंडा) शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहादत दिवस पर संविधान बचाओ, देश बचाओ, रोजगार दो के नारे के साथ श्रधांजलि सभा का आयोजन भानपुर गौराचौकी में किया गया।सभा की अध्यक्षता किसान, मजदूर व नौजवान संगठनों के पदाधिकारी कामरेड अब्दुल गनी, सुनील गौड़, कामरेड गामा व संचालन उप्र खेत मजदूर यूनियन के जिला संयोजक खगेन्द्र जनवादी ने किया।श्रधांजलि सभा में उपस्थिति लोगों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इंकलाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद शहीद तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेंगे के नारे लगाये। श्रधांजलि सभा को सम्बोधित करते हुये सीआईटीयू के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा की आज देश में जिस तरीके से किसानों मजदूरों का शोषण हो रहा है।शिक्षा के बाजारीकरण को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। पढ़े लिखे नौजवान तेजी से बेरोजगार हो रहे हैं।ये शहीदों के सपनों का भारत नही है। आज सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाने वाली नीतियां तेजी से लागू कर रही है। कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा की शहीदों के सपनों का भारत का निर्माण करने के लिये मजदूरों किसानों, छात्रों नौजवानों सहित समाज के प्रबुद्ध वर्ग को एकजुट होना होगा।किसान सभा के जिला संयोजक राजीव कुमार ने कहा की जब तक देश का किसान मजदूर और आम जनमानस खुशहाल नही होगा तब तक शहीदों का सपना साकार नही होगा।उन्होंने कहा की किसान और मजदूर विरोधी कानून को लागू करके सरकार ने किसानों मजदूरों सहित आम जनमानस के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा की शहीद भगत सिंह ने कहा था की आजादी मिलने के बाद आम आदमी के हालात में कोई बदलाव नही होगा।उन्होंने देश आजाद होने के बाद देश में सांप्रदायिकता, जातिवाद, अलगाववाद बढ़ने का खतरा उसी समय महसूस किया था।दीपक जनवादी ने बेरोजगारी शिक्षा के बाजारीकरण देश में बढ़ रहे सांप्रदायिकता, जातिवाद के खिलाफ संघर्ष कर शहीदों के सपनों को साकार करना होगा। श्रद्धांजलि सभा का समापन करते हुये कामरेड अब्दुल गनी ने शहीदों के विचारों जन जन तक पहुंचाने की अपील की। आयोजन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उप्र खेत मजदूर यूनियन,भारत की जनवादी नौजवान सभा, किसान सभा व सीआईटीयू के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। मोहर्रम अली, अब्दुल गनी उर्फ मन्ने भाई, दुर्गा सिंह पटेल, सैयद शहजाद हुसैन, लवकुश वर्मा,अंकित कुमार, शहजाद अली, सतीश वर्मा, खुर्शीद आलम, रोहन जयसवाल, अनवर अली, जानकी देवी अशफाक आलम, मैराज शेख, दीपक जनवादी, अनिल कुमार विजय कुमार वर्मा मोहम्मद अतहर अनवर अली त्रिभुवन सोमई सहित भारी संख्या में छात्र नौजवान, मजदूर किसान संगठनों के लोग उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन
अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...

-
बभनजोत:गोण्डा। जिले में गुरुवार सुबह थाना खोड़ारे क्षेत्र के रसूलपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के पांच बच्चों की ताला...
-
मसकनवा (गोण्डा) . कोरोना से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. सरकार और प्रशासन अपने स्तर पर लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की हिदायत दे...
-
गोंडा। 13 मार्च 2022 दवा प्रतिनिधियों की अखिल भारतीय संगठन एफएमआरएआई का राष्ट्रीय सम्मेलन 10 - 12 मार्च 2022 को कोटा राजस्थान में संपन्न हु...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें