मसकनवा (गोण्डा). विकास खण्ड छपिया के ग्राम पंचायत नरैचा के (छोटा नरैचा) मजरे में बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में एक घर पर करीब 100 साल पुराना विशालकाय पीपल का पेड़ गिरने से लाखों का नुकसान हुआ है. साथ ही मां और बेटी घायल भी हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक, बीते दिन मंगलवार दोपहर एक विशालकाय पीपल का पेड़ अचानक एक घर पर गिर गया. पेड़ गिरने के दौरान घर की मालकिन निर्मला देवी, निर्मला की जेठानी और 16 साल के बेटी संजना टिन शेड के बने घर में लेटी हुई थी. कि अचानक पेड़ भरा-भराकर घर के ऊपर गिर गया.
हालांकि, इस दौरान घर में मौजूद लोग वहां से निकलने की कोशिश किए, लेकिन नहीं निकल सके और पेड़ के घर के ऊपर गिरने से वे लोग उसके नीचे दब गए. टीन शेड के अंदर दबने से मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.
बता दें, घर में रखे हुए खाने के सामान और कपड़े खराब हो गए. लाखों के नुकसान से आहत परिजनों ने और प्रशासन से मदद की गुहार है. साथ ही कहा, एक ही घर हमारे रहने का ठिकाना था, वो भी बर्बाद हो गया. ऐसे में प्रशासन और सरकार से मांग है, हमें मुआवजा दिया जाए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें