गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

एसपी ने पंचायत चुनाव को लेकर थाना छपिया क्षेत्र में किया औचक निरीक्षण, कोरोना गाइडलाइन पालन के साथ चुनाव कराने के निर्देश


मसकनवा:गोंडा. जिले में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थाना छपिया का औचक निरीक्षण किया, जिसमें थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, विवेचना कक्ष और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया. साथ ही पंचायत चुनाव के मद्देनजर थाने पर मौजूद पुलिस बल और ग्राम प्रहरियों के साथ संवाद कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.


पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर का भ्रमण कर थानाध्यक्ष को परिसर में साफ-सफाई रखने और सेनेटाइजिंग कराने के निर्देश दिए. उसके बाद पंचायत चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने चुनाव को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का पालन करने और कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के संबंध में बताया.


पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों से चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस का सहयोग करने और किसी भी असामान्य गतिविधि व असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को तत्काल सूचना देने के लिए कहा, जिससे समय रहते पुलिस द्वारा आवश्यक प्रभावी कार्रवाई की जा सके.

वही पुलिस अधीक्षक ने छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा कस्बे में सीओ मनकापुर, व थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह व चौकी 

प्रभारी अरुण राय, भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त और पंचायत चुनाव के लिए बने मां गायत्री रामसुख महाविद्यालय स्ट्रांग रूम सेंटर का भी निरीक्षण किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...