मसकनवा (गोण्डा). छपिया क्षेत्र में पंचायत चुनाव छुटपुट घटनाओं को छोड़कर सकुशल संपन्न हो गया. कोरोना, खेती किसानी, लू और तेज धूप के कारण मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत हमेशा के मुकाबले कम रहा. बच्चों को गोद में लेकर महिलाएं लाइन में लगी रहीं.
बता दें, प्राथमिक विद्यालय रानीजोत, खालेगांव, नरैचा, खपरीपारा, भवाजीतपुर, अगया, धानेपुर वासुदेवपुर ग्रंट और पटखौली में मतदाताओं की भीड़ लगी रही. लोग बेसब्री से अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. वहीं रानीजोत निवासी 85 साल की विद्या देवी, 120 साल की विद्यावती और 92 साल की सवारी देवी ने मतदान किया. मतदान के दौरान पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही.
एसडीएम हीरालाल, सीओ ओमपाल और तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान छपिया एरिया में मतदान के दौरान भ्रमण करते नजर आए. एसओ राकेश कुमार सिंह ने बताया, क्षेत्र की सुरक्षा के लिए दो सेक्शन पीएससी- 18, एसआई, क्लेस्टर और मोबाइल की 20 टीमें, चौकी प्रभारी अरूण कुमार राय और राजकुमार सिंह की टीम, दो जोनल मजिस्ट्रेट, 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट और लगभग 650 आरक्षी, 50 से अधिक महिला आरक्षी बहराइच और श्रावस्ती से आए पुलिस के जवान तैनात रहे. आरओ अभिषेक वर्मा और वीडीओ जगदीश प्रसाद यादव ने बताया, मतदान के बाद बक्सा मां गायत्री रामसुख पांडेय पीजी कालेज मसकनवा में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जमा हुआ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें