रविवार, 18 अप्रैल 2021

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, कल होगा मतदान


मसकनवा-गोण्डा। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत कल यानी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरे जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान होना है.
बता दें, गोण्डा के 16 विकास खंडों में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं. विकास खंड छपिया में 12 न्याय पंयायत में 87 ग्राम पंयायतों के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, केंद्रीय पुलिस बल, पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी अपने-अपने बूथों पर मतदान करवाने के लिए रवाना हो चुके हैं. पोलिंग पार्टियां अपने साथ ड्यूटी कार्ड, मतपेटी, बैलेट पेपर और मतदान सामग्री रिसीव कर चुके हैं. पोलिंग पार्टियों की रवानगी इस बार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की जा रही है. साथ ही साथ कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड- 19 प्रोटोकाल का भी पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी व मतदान अधिकारी बूथों पर नजर बनाए हुए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...