सोमवार, 10 मई 2021

पंचायत चुनाव: चुनावी रंजिश एंव आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट,11 घायल


मसकनवा-गोण्डा। चुनावी रंजिश एंव आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल। मारपीट में घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए सीएससी छपिया लाया गया। जहां मरहम पट्टी करने के बाद डॉ ना होने के कारण घायल एवं पुलिस टीम दोपहर को बैरंग वापस लौटना पड़ा। सोमवार की सुबह बुधई बनकट गांव में प्रधानी चुनाव रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों के 11 लोग घायल हो गए।
एक पक्ष के हरीराम व दूसरे पक्ष के विजय यादव ने  पुलिस में तहरीर दी है। वही पुलिस द्वारा शाम को घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छपिया ले जाकर मेडिकल कराया गया। घायलों में एक पक्ष के रामजी यादव पुत्र हरिराम, हरीराम पुत्र दुःखी, श्याम जी यादव पुत्र हरिराम, राम बुझावान पुत्र सोमई, राम लुटावन पुत्र सोमई, व संजय यादव पुत्र झिंकाउ, विजय यादव पुत्र गोने यादव, नकुल यादव पुत्र बैशाखू यादव,अजय यादव पुत्र झिनकाउ,बैशाखू यादव पुत्र राम दास, घायल हो गए। जिसमें एक पक्ष के बैशाखू व एक पक्ष के राम लुटावन को गोण्डा रेफर कर दिया गया। एसओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ़ से तहरीर मिली है। जिसमें आपदा प्रबंधन एवं कोविड-19 उलंघन  सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही गिरफ्तारी की जा रही है। मामले की छानबीन जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...