रविवार, 23 मई 2021

शोक सभा: समाजवादी कार्यकर्ताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री को शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि।

मसकनवा-गोण्डा। मसकनवा खालेगांव स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ (पंडित सिंह) को समाजवादी कार्यकर्ताओं ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप मे पूर्व एस.सी.एसटी आयोग के मंत्री संजय कुमार विद्यार्थी ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री निधन से हम सब कार्यकर्ताओं को गहरा दुःख व पीड़ा हुआ। उन्होंने कहा कि हम सब एक ऐसे जननेता को खो दिया है। जो समाज के हर व्यक्ति को साथ लेकर चलते थे। आज उनके न रहने से उनकी कमी हमेशा रहेगी। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे। अधिवक्ता अम्बुज त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व मंत्री (पंडित सिंह) निधन से मुझे व्यक्तिगत दुःख व पीड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति से जुड़े हुए नेता थे। कार्यक्रम में सभी वर्गो के लोगों ने शोक सभा में पहुंच कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर घनश्याम पाण्डेय, पहलवान यादव,विकास यादव,राजेश वर्मा,आशुतोष मिश्रा, दिनेश पाण्डेय,रिजवान खान,सोनु कुमार,सूरजभान,विजयकुमार,शिवशंकर,शिवकुमार,मजनू,सुरेश,साबिर,अनिल, आदित्य,कनिकराम जयसवाल,अनिल कुमारमिश्रा,सुशील पाण्डेय, शहजाद अली,आंनद तिवारी,मोहित पाण्डेय,मो अलताफ, हर्ष चौधरी, मो सरवर, बौनी,राहुल,आशुतोष मिश्रा, विपुल आदि लोग उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...