गोरखपुर: जनपद के ब्रह्मपुर ब्लॉक के मझवा नटवा गांव के पूर्व प्रधान शिवकुमार यादव का करोना संक्रमण से गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
गौरतलब है कि पूर्व प्रधान शिवकुमार यादव आजीवन समाजवादी निष्ठा से बधे रहे।इलाके में अत्यन्त लोकप्रिय और जिंदादिल शख्शियत के मालिक थे। उनके दो पुत्र राधेश्याम और घनश्याम हैं। जबकि उनकी पत्नी वर्षों पहले दिवंगत हो चुकी है।
उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पूर्व प्राचार्य छत्रधारी यादव ने उनके निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया।वहीं राम उग्रह यादव ने कहा कि प्रधान जी बेहद नेक और दरियादिल व्यक्ति थे। पूर्व प्रबंधक आर एस यादव ने उनको याद करते हुए कहा कि वे बेहद हसमुख और जबाज व्यक्ति थे।
उनके निधन पर पौहारी शरण यादव, डॉ राकेश यादव,योगेन्द्र यादव जिज्ञासु और उनके परिजन कमला शंकर,शिव शंकर,रमाशंकर और राजकुमार आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें