मसकनवा (गोण्डा). कोरोना से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. सरकार और प्रशासन अपने स्तर पर लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की हिदायत दे रही है. पुलिस तत्परता से इस कार्य में लगी हुई है. बावजूद इसके भी लोग खुलेआम मसकनवा सब्जी मंडी में लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए.
बता दें, प्रदेश सरकार के आदेशानुसार सभी जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लागू है और लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की हिदायत दी जा रही है. इसके बाद भी थोक एवं फुटकर सब्जी विक्रेता और खरीददार मंडी में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ये लोग रोजाना सुबह 6 से 11 बजे तक बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर का यूज किए मंडी में आ रहे हैं.
मसकनवा सब्जी मंडी के संरक्षक मोहम्मद इस्माइल ने बताया, बीते करीब चार दिन पहले मंडी में बैरिकेडिंग और कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया था. इसके बाद भी लोग बेपरवाह दिख रहे हैं. सूचना पर पहुंचे छपिया थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने मंडी में मौजूद भीड़-भाड़ को कम करवाया और कोरोना गाइडलाइन पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा, जो दुकानदार या ग्राहक मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए मिला, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मंडी में बनी दुकानों के आगे तीन लेयर रस्सी बांधने और बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए. थाना प्रभारी ने कहा, यदि कोई इसकी पालना करते हुए नजर नहीं आया तो उस पर जुर्माने के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें