मंगलवार, 4 मई 2021

गोण्डा: सीएचसी अधीक्षक पर हुआ जानलेवा हमला


बभनजोत (गोण्डा): डॉक्टर जिन्हें भगवान माना जाता वही आज छपिया थाना क्षेत्र में नही हैं सुरक्षित। बभनजोत सीएचसी अधीक्षक पर हुआ जानलेवा हमला। खोडारे थाना क्षेत्र में पिपराबार खां में A.N.M के पद पर तैनात उर्मिला पांडेय की तैनाती खम्हरिया में कोविड टीकाकरण करने हेतु लगाई गई जहां मंगलवार की सुबह समय से इन पहुंचने पर सीएचसी अधीक्षक तरुण मौर्य ने उर्मिला पांडेय के पति अर्जुन पांडेय को फोन किया उसके कुछ ही समय बाद उर्मिला पांडेय का सीएचसी अधीक्षक के पास फोन कर उन्हें अभद्र शब्द का प्रयोग करते हुए उन्हें जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारने पीटने की धमकी दी और कहा कि मैं कोविड ड्यूटी नही करूंगा तुमको जो करना है कर लो और फोन काट दिया। उसके बाद दोपहर में लगभग 2 बजे जब अधीक्षक साहब अपने केबिन में बैठे थे तभी आलोक पांडेय कुमार पांडेय और उनके साथी आशीष कुमार तिवारी आये और अधीक्षक साहब भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और जब डॉक्टर साहब ने इसका विरोध किया तो उन्हें मारने पीटने लगे और अस्पताल के स्टाप के एकत्रित होते देख जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली कार्यवाही की जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...