शनिवार, 8 मई 2021

दर्दनाक हादसा: मंदिर शौचालय निर्माण के दौरान, हाईटेशन करेंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत

छपिया- गोण्डा। स्वामिनारायण मंदिर में शौचालय के निर्माण कार्य के दौरान हाईटेशन करेंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से झुलस गया।जिसे उपचार के अयोध्या भेजा गया है। मंदिर के महंत स्वामी देव प्रकाश स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर 
पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया। मंदिर परिसर में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा था। शनिवार की सुबह मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा था। हाईटेशन करेंट की चपेट में आने से मजदूर अशोक कुमार पुत्र मोहन भाई जांबिया निवासी विराटनगर थाना कपुरदार जिला सूरत गुजरात उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई। एक मजदूर मोहन पुत्र रजिया निवासी राजस्थान झुलस गया।उपचार के लिए अयोध्या भेजा गया। मंदिर महंत देव प्रकाश स्वामी ने तहरीर देकर घटना की सूचना दी।महंत स्वामी की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...