थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार सुबह बच्चे गोबर की खाद लेकर खेत की तरफ गए थे. गोबर फेंकने के बाद एक बच्चा बगल स्थित तालाब से मिट्टी निकालने लगा. तालाब में उसका पैर फिसल गया, उसे बचाने के लिए तालाब में एक-एक करके अन्य बच्चे उतरते गए. इसमें सभी पांचों बच्चों की डूबकर मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि चंचल (8) पुत्री अरविंद कुमार पांडेय, शिवाकांत (6) पुत्र अरविंद कुमार, रागिनी (8) पुत्री सुरेन्द्र कुमार, प्रकाशिनी (10) पुत्री सुरेन्द्र कुमार और मुस्कान (12) पुत्री वीरेंद्र कुमार की मौत हो गई. अरविंद, सुरेन्द्र और वीरेन्द्र तीनों सगे भाई हैं. मरने वालों में चार बेटियां और एक बेटा शामिल है. हादसे से परिवार और गांव में कोहराम मच गया.
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. और हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. और हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें