मसकनवा-गोंडा। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने जिले में हो रही चोरी को देखते हुए नाराजगी जताई है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है। छोटी-छोटी चोरियों का खुलासा और उसमें लिप्त अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर जिले के समस्त प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश दिए गए थे।
एसपी द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करते हुए छपिया थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में एक चोरों से बड़ी सफलता हाथ लगी है।
बता दें कि गिरफ्तार शातिर चोरों को मसकनवा गौरा चौकी रोड स्थित नहर पुलिया के समीप से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में इन चोरों ने मार्च महीने में मसकनवा कस्बे में स्थिति एक घर से अंगूठी, चैन, बैटरी इन्वर्टर व अन्य सामान चोरी करने की बात सामने आई। वही भोपतपुर में स्थित मा दुर्गा इंटर कालेज से पांच दिन पहले सीलिंग फैन चोरी करने की घटना सामने आई। गिरफ्तार चोरों से उपकरण और निशान देही पर चोरी का सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार चोर राजेश उर्फ़ नानबच्चा शातिर अपराधी है। जिसपर बस्ती ज़िले में हत्या व लूट जैसे जघन्य मामलों में वांछित है। वही चोर सद्दाम भी छपिया थाना में गिरफ्तार हो चुका है। वही तीसरा चोर दीपक उर्फ़ दीपू भोपतपुर थाना छपिया का निवासी हैं। इस कार्यवाही को उपनिरीक्षक विनय कुमार पाण्डेय व उनकी टीम ने अंजाम दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें