मसकनवा(गोंडा) उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन राज्य कमेटी के आवाहन पर जिला संयोजन कमेटी की बैठक विकासखंड छपिया के ग्राम पंचायत के महमूदपुर ब्रांच में की गई। बैठक में कोविड से बचाव के सभी नियमों का पालन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंजू देवी संचालन कामरेड गंगाराम भारती ने किया। बैठक में कोविड से बचाव के नियमों का पालन किया गया। बैठक में जिला संयोजक खगेंद्र जनवादी ने कोरोना महामारी से बचने के उपाय मास्क लगाना ,दूरी बना कर चलना, बैठना ,भीड़भाड़ वाली जगह पर कम या न के बराबर जाना, बार-बार साबुन से हाथ धोना आदि बातों के बारे में आम जनमानस में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाने पर जोर दिया गया । कोरोना से बचाव के लिये खुद वैक्सीन खुद लगवाने और दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करने की बात कही गईं।
बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी। निर्णय लिया गया की कोविड नियमों का पालन करते हुये आगामी 10 जून को मनरेगा का काम शुरू करने, मनरेगा योजना में साल में 200 दिन रोजगार व मजदूरी की दर छ सौ रूपये देने, सभी लोगों को दिसंबर माह तक 10 किलो प्रति यूनिट राशन,रसोई गैस तथा बिजली ,पानी, इलाज मुफ्त देने , आयकर से बाहर वालों को छ माह तक साढ़े सात हजार रुपए प्रति परिवार आर्थिक सहायता देने सहित आदि मांगे खंड विकास अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में गजेंद्र पांडेय, विजय प्रताप, नीलम, पुष्पा, मंजू, सुमन आदि उपस्थिति रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें