शनिवार, 24 जुलाई 2021

आपदा: दुकान में चिराग से लगने से लाखों का नुकसान, स्थानीय लोगों के मदद से आग पर पाया काबू

मसकनवा: चिराग से किराने के दुकान में आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान। दुकान में रखे खाने पीने की वस्तुएं जलकर हुआ राख। स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर पाया काबू।
आपको बता दें कि मसकनवा अयोध्या मार्ग पर सहकारी गन्ना समिति के सामने शुक्रवार की शाम दिनेश गुप्ता की पत्नी जब चिराग जलाकर घर से बाहर आयीं तो ये नही पता था कि जो चिराग़ उन्होंने जलाया था उसी से उनका घर जलकर राख हो जाएगा। दुकानदार दिनेश गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को दुकान में आग लगने से दुकान के अंदर रखे लगभग आठ हजार रुपये, आटा, चावल बिस्किट, चीनी, चाय, नमकीन, टॉफी, पीने के योग्य कोल्डड्रिंक,सहित अन्य कई कीमती वस्तुएं जल गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...