शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

सरहनीय: बाढ़ पीड़ित इलाकों में नौंवा शिविर, बारिश के बीच पांच गांव के लोगों ने लिया लाभ

इटावा: क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग और चंबल फाउंडेशन द्वारा बाढ़ पीड़ित चकरनगर तहसील के महेवा ब्लाॅक अंतर्गत दिलीपनगर में आज कैंप लगाया गया। बाढ़ पीड़ित इलाकों में ये नौंवा कैम्प था। चंबल फाउंडेशन द्वारा पहले से किए गए जनसंपर्क का असर यह हुआ कि बारिश के बाद भी बड़ी तादाद में बाढ़ पीड़ित उमड़ पड़े। 
स्वास्थ्य कैम्प में बाढ़ पीड़ितों को चिकित्सकों के परामर्श के बाद नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं।
रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद बाढ़ राहत चिकित्सा शिविर में चिकित्सक दलों ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। शिविर में डॉ. लोकेश कुमार सिंह, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. प्रीती यादव डॉ.अमित यादव ने मरीजों की जांच की। रवि प्रकाश, गोपाल दास और विकास ने दवाएं वितरित की। चिकित्सकों शिविर में आए 217 मरीजों का उपचार किया।
ये बाढ़ राहत चिकित्सा शिविर जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह और चंबल फाउंडेशन के संस्थापक शाह आलम के निर्देशन में संपन्न हुआ। शाह आलम ने बताया कि बाढ़ पीड़ित इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य शिविर का लाभ दिया जाता रहेगा। लोगों को इसकी जरूरत है। इसीलिए चंबल फाउंडेशन आगामी 24 अगस्त तक मुहिम चलाता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...