मसकनवा (गोंडा): छपिया थाना एरिया के तहत आने वाले एक गांव से सिलाई सीखने गई बालिका गायब हो गई. बालिका की उम्र 16 साल है. मामले को लेकर गायब हुई बालिका की मां ने छपिया थाने में तहरीर दी है.
दर्ज तहरीर में बताया कि, बीते 23 अगस्त को उसकी लड़की घर से सिलाई सीखने की बात कहकर भोपतपुर बाजार गई थी, जो वापस नहीं आई. ऐसे में उसके परिवार वालों ने सगे संबंधियों और रिश्तेदारों के यहां लड़की की तलाश की. लेकिन वह नहीं मिली.
ऐसे में मां का आरोप है कि उसकी लड़की को उसी के ही गांव का एक युवक और दो अज्ञात युवक बहला-फुसलाकर कर कहीं भगा ले गए हैं. लड़की घर में रखा 45 हजार रुपए नकद और सोने चांदी के जेवरात भी साथ में लेकर गई है.
एसओ छपिया राकेश कुमार सिंह ने बताया, लड़की के मां की तहरीर पर एक ज्ञात और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. लड़की की तलाश जारी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें