शनिवार, 21 अगस्त 2021

परेशानी' बनते ही उखड़ गई सड़क, आमजन के लिए परेशानी का सबब


मसकनवा: अयोध्या चौरी सिकन्दरपुर मार्ग पर रेलवे क्रासिंग मसकनवा के समीप सड़क धस जाने की वजह से राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क हाल ही में बनी थी.
आमजन के मुताबिक, यह बहुचर्चित सड़क 6 महीने पहले ही बनी थी, जो काफी बरसात होने की वजह से धस गई. इस सड़क पर आये दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं. सड़क पर एक सप्ताह पहले ओवरलोड लदे मोरंग ट्रक धस जाने से सड़क और खराब हो गई. इसी मार्ग से अस्पताल स्कूल, डाकखाना, सैकड़ों गांव के जुड़े हुए लोग रोजाना आते जाते हैं. 

वहीं इसी मार्ग से ब्लाक मुख्यालय और सब्जी मंडी की भी सड़क जुड़ी हुई है. टूटी सड़क को सही कराने के लिए स्थानीय लोगों ने मांग की है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...