अयोध्या।
देश भर में प्रतिष्ठित अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का सिलसिला पड़ाव दर पड़ाव आगे बढ़ता जा रहा है. हाल ही में फेस्टिवल का 15वां संस्करण सफलता के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें देश-दुनिया की उल्लेखनीय फिल्मों का प्रदर्शन हुआ. अब 16वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल की भव्य तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. आयोजकों ने दुनिया भर के सिने निर्माता-निर्देशकों से अलग-अलग विषयों में एंट्री आमंत्रित की है. सभी एंट्री ऑनलाइन माध्यम से आयोजकों तक भेजी जा सकती है.
16वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के लिए एंट्री 8 दिसंबर से शुरू हो रही है. अगले साल 22 से 24 अगस्त के बीच बेनीगंज आईटीआई में फिल्म समारोह का भव्य आयोजन होगा. अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 'अवाम का सिनेमा' करता आ रहा है. सार्थक सिनेमा का चयन, पारदर्शी प्रक्रिया और आयोजन में व्यापक रूप से जनपक्षधर प्रतिष्ठित सिने कार्यकर्ताओं के जुड़े होने की वजह से फेस्टिवल ना सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में जगह पा चुका है.
अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के , ज्यूरी चेयरमैन प्रोफेसर मोहन दास ने बताया कि दुनिया भर के सिने निर्माता-निर्देशक कलाकार अपनी फिल्मों को समारोह के 16वें एडिशन के लिए भेज सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम से प्रविष्टियां भेजने में कोई परेशानी ना हो इसकी तैयारी की गई है. फिल्मों को शुल्क के साथ फिल्मफ्रीवे के माध्यम से सीधे भेजा जा सकता है.
अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक शाह आलम ने कहा-अवाम का सिनेमा, वर्ष 2006 में काकोरी एक्शन के महानायकों की याद में शुरू किया गया था. अवाम का सिनेमा ने अब तक देश के विभिन्न हिस्सों में कई उल्लेखनीय फिल्म समारोहों का आयोजन किया है. इस वर्ष आजादी का हीरक जयंती वर्ष चल रहा है. लिहाजा अवाम का सिनेमा देश के कई विश्वविद्यालयों के साथ शहीदों के जीवन पर फिल्म निर्माण के लिए वर्कशाप आयोजित करेगा. आजादी के नायकों पर बनी फिल्में भी 16वें अयोध्या फिल्म समारोह के आकर्षण का बड़ा हिस्सा होंगी. यहां स्वतंत्रता सेनानियों पर बनी फिल्मों को दिखाया जाएगा और सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को सम्मानित भी किया जाएगा.
अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों ने बताया कि समारोह में तमाम निर्माता-निर्देशक अपनी फ़िल्में दिखाना चाहते हैं. आख़िरी समय में फिल्मों की एंट्री अनुरोध पर स्क्रीनिंग और रिव्यू में समस्याएं आती हैं. इस वजह से तमाम अच्छी फ़िल्में समारोह का हिस्सा नहीं बन पाती. ज्यादा से ज्यादा फ़िल्में समारोह में पहुंच पाए इस वजह से आयोजकों ने ऑनलाइन माध्यम से एंट्री प्रोसेस को शुरू कर दिया है.
www.ayodhyafilmfestival.com
https://filmfreeway.com/AYOFF
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें