बुधवार, 15 दिसंबर 2021

अपना दल एस के पदाधिकारियों ने पुण्य तिथि पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया नमन

मसकनवा:गोंडा। अपना दल एस ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी का परिनिर्वाण दिवस विधानसभा 301गौरा के छपिया कार्यालय पर श्रद्धा पूर्वक मनाया इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ता पदाधिकारी व जनसमूह ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। अपना दल एस संगठन के सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ पदाधिकारियों ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व व जीवन काल पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया ।
कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा ने किया ।
कार्यक्रम में दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभिमन्यु पटेल  राम प्रगट वर्मा राम नरेश पटेल  सुभाष पटेल राघव राम वर्मा  संजय सिंह  राम धीरज पटेल  चंद्रमणि पटेल परशुराम वर्मा  केशव राम वर्मा बनारसी महात्मा  शेषराम वर्मा  दीपक व बड़ी संख्या में महिला  सदस्यों की उपस्थिति रही ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...