मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन के लिए जनपद में दो व्यय प्रेक्षकों को किया नियुक्त

 डीएम ने व्यय प्रेक्षकों के लाइजन अफसरों को किया तैनात, निर्वाचन व्यय सम्बन्धी शिकायतों के लिए लाइजन अफसरों को कॉल कर दर्ज करा सकते हैं शिकायत


विधानसभा निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में दो व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि विधानसभा 296-सदर, 297-कटरा बाजार, 298-करनैलगंज तथा 299-तरबगंज के लिए  जी0जे0 निनावे(आई0आर0एस0) को तथा विधानसभा 295-मुजेहना, 300-मनकापुर व 301-गौरा के लिए वी0 रामानाधा रेड्डी (आईआरएस) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि मा0 व्यय प्रेक्षकों के साथ लाइजन अफसर की तैनाती भी कर दी गई जिसमें शिवकुमार यादव, वाणिज्यकर अधिकारी खण्ड-3 मोबाइल नम्बर 7235002974 को  जी0जे0 निनावे तथा अभिषेक निगम वाणिज्यकर अधिकारी, खण्ड-1 मोबाइल नंबर- 7235003052 को व्यय प्रेक्षक वी0 रामानाधा रेड्डी का लाइजन ऑफिसर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति निर्वाचन व्यय सम्बन्धी शिकायत के लिए लाइजन ऑफिसर के मोबाइल नम्बर पर काॅल करके शिकायत दर्ज करा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...