पिछले 10 दिनों से विश्व विद्यालय की अनियमितताओं को लेकर आमरण अनशन पर बैठे डॉ संपूर्णानंद मल्ल के गिरते स्वस्थ्य को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ( बित्त विहीन गुट) के जिला अध्यक्ष राम उग्रह यादव ने चिंता व्यक्त की।
उन्होंने डॉ साहब के उचित मांगो का समर्थन करते हुए अनशन तोड़ने की अपील की।
गौरतलब है कि डॉ मल्ल अपने चार मांगो को लेकर आमरण अनशन पर है।उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।फिलहाल डॉ मल्ल अपने मांगो को लेकर डटे हुए है।
जिला चिकित्सालय में जिला अध्यक्ष शिक्षक संघ के साथ डॉ धन्नजय यादव और समाज सेवी संजय सहज भी थे। सभी भेट कर्ताओं ने तुरन्त राजभवन को उक्त मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें