रविवार, 6 फ़रवरी 2022

विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में ब्रम्ह बाबा स्थान पर संत समागम का आयोजन किया गया

मसकनवा(गोंडा) विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में ब्रम्ह बाबा स्थान पर संत समागम का आयोजन किया गया। बैठक में कटरा कुटी के महंत स्वामी चिन्मयानंद  महराज  ने कहा कि

हिन्दुओं की सम्मान की रक्षा के लिये सभी को एकजुट होकर गुण्डों, माफियाओं व दंगाइयों को भगाने के लिये ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म व संस्कृति को बचाने के लिये सभी को मतदान करना आवश्यक है। लोकतंत्र में वोट की एकजुटता का ही प्रभाव राजनैतिक दलों को आपकी ताकत का एहसास करता है। बैठक को  धर्मेन्द्र  जी समाजिक समरसता प्रमुख अवध प्रान्त ने भी.संबोधित किया। इस मौके पर ओम प्रकाश, राम कुमार, नीरज कुमार गुप्ता, रमेश कुमार, राम जी, भीमसेन, संजय कुमार, लल्लू गुप्ता, राज कुमार, द्वारिका प्रसाद, भीमसेन, राजन सिंह, माधुरी गुप्ता, अर्चना गुप्ता, पूनम, किरन, सरोज, सुमन आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...