बुधवार, 16 मार्च 2022

नन्दनी एजूकेशनल इंस्टीट्यूट में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का हुआ समापन

नबावगंज (गोंडा) नन्दनी एजूकेशनल इंस्टीट्यूट बालापुर नबावगंज में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का समापन बड़े ही धूमधाम और रंगारंग कार्यक्रम से बुधवार को हुआ । मुख्य अतिथि डा. आर. बी. सिंह प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया तथा उपस्थित स्वयंसेवकों को शिक्षा के प्रति जागृत करते हुये अपनी सुरक्षा और समाज के  दायित्वों के प्रति जागरूक रहने के लिये टिप्स बताएं ।  इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन  किया गया।  एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों/ छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना,  स्वागत गीत, प्रेरणा गीत, देवी गीत, दहेज प्रथा बेरोजगारी पर भाषण आदि विभिन्न रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्रा अंजना, कविता त्रिपाठी, रेखा शर्मा,
सुमन, कोमल, ने प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। जाह्नवी, रीता, अंजुम, आंचल, शिखा, रिचा, रूचि कुमारी ने दहेज जैसी सामाजिक बुराई के उन्मूलन हेतु गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रमाधिकारी डा. दिलीप कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण में खेलकूद सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया । अन्त में कार्यक्रम का समापन कार्यक्रमाधिकारी डा. गुन्जा श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रकट करते हुये किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...