मंगलवार, 15 मार्च 2022

गोण्डा पुलिस के भय से गल्ला व्यवसायी अपहरण काण्ड का वांछित 25000 के इनामिया अभियुक्त ने थाना छपिया में आकर किया आत्मसमर्पण

छपिया- गोण्डा।  मंगलवार को थाना छपिया क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम करनपुर से गल्ला व्यवसायी सील प्रसाद उर्फ बबलू का उसकी दुकान से मारूती अल्टो कार सवार 04 अभियुक्तों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। वादी शिवम गुप्ता की तहरीर पर थाना छपिया में मु0अ0सं0- 76/22, धारा 364 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें छपिया पुलिस द्वारा तत्काल 01 आरोपी अभियुक्त रवि प्रकाश उर्फ रिंकू को दिनांक 08.03.2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा दिनांक 13.03.2022 को थाना छपिया व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड


के दौरान 02 अन्य आरोपी अभियुक्तों-01. जुबैर, 02. राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद अल्टो कार व अपहृत का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना में अन्य वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने के निर्देश थानाध्यक्ष छपिया व प्रभारी एस0ओ0जी0 को दिए थे। पुलिस टीम की संक्रियता को देखते हुए मंगलवार को घटना में संलिप्त अन्य वांछित 25000 के इनामिया अभियुक्त गौतम सिंह अपने भाई अनिल सिंह के साथ ’’मै आत्मसमर्पण कर रहा हूॅ’’ की लिखित तख्ती हाथ में लेकर थाना छपिया में आकर आत्मसमर्पण किया। अभियुक्त द्वारा यह बताया गया कि मै व्यापारी अपहरण काण्ड में शामिल रहा तथा पुलिस अधीक्षक गोण्डा की अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के डर व भय से खुद थाने में आकर आत्मसमर्पण किया हूॅ। छपिया पुलिस द्वारा नियमानुसार अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...