मंगलवार, 21 जून 2022

हकीकुल्लाह चौधरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा इंटरनेशनल योग दिवस पर योग हुआ आयोजन

मैराज शेख

खोड़ारे गोंडा: हाकिकुल्लाह चौधरी पी० जी० कॉलेज  एवं  एम. यू. चौधरी इंटर कॉलेज के छात्र एवं शिक्षकगण शामिल हुए, इस अवसर पर हाकिकुल्लाह चौधरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक प्रोफेसर जावेद अख्तर सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और योगा के नियमित  योगाभ्यास स्वस्थ जीवन के लिये आवश्यक है या हमारी मानसिक शारीरिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है उन्होंने कहा योग अपनाइये और खुद को स्वस्थ एवं निरोग बनाइये।।।
           इंटरनेशनल योगा दिवस में  हकीकुल्लाह चौधरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के  अल्तमस खान, अबू ताहिर, अरविंद कुमार, सत्य प्रकाश शुक्ल, नुरुल हुदा, शुभम शुक्ला, परवेज अहमद खान, कोमल गुप्ता, बृजमती देवी, विपुल कुमार, हबीबुर्रहमान एवं पी० जी० एवं इंटर कॉलेज के शिक्षकगण आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...