छपिया (गोंडा) ग्राम फूलपुर की यह सड़क सिर्फ कहने को पक्की सड़क है। सड़क पर सिर्फ नुकीले पत्थर व बड़े-बड़े गड्ढे ही हैं। जिसमें बरसात का पानी भर जाने से अवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस मार्ग से सिसई रानीपुर, चुवाड़गाव आदि गांवों के लोगों का आना-जाना है। फूलपुर की यह सड़क सिसई रानीपुर,
चुवाड़ गांव अन्य गांवों को बभनान,गोण्डा,बस्ती ,हरैया, अयोध्या आदि महत्वपूर्ण जगहों से जोड़ती हैं। यह पक्की सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। वहीं बारिश के चलते पूरा सड़क ही नाले में तब्दील हो जाता है। सड़क पर कीचड़ होने से लोग बाइक व साइकिल लेकर गिर जा रहे है जिससे वो चोटिल हो जाते है। इस मार्ग से सैकड़ो बच्चे रोज विद्यालय व महाविद्यालय पढ़ने जाते है। इस समय सड़क पर पानी भर जाने से स्कूली छात्र व छात्राएं गिरकर या गाड़ियों के छीटें मारने से उनका ड्रेस खराब हो जाता है। सबसे ज्यादा समस्या पैदल जाने वाले लोगों को हो रहा है। इस गंदे पानी के अंदर से होकर जाना इनकी मजबूरी है। इस समस्या पर गोंडा के भाजपा जिला कार्यसमित सदस्य सत्यम मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा ने बताया कि इस शिकायत मुख्यामंत्री पोर्टल पर की है। साथ ही इस कि शिकायत लोक निर्माण मन्त्री लखनऊ, उत्तर प्रदेश से भी की है।सत्यम मिश्रा ने बताया कि इस सड़क की यह हालत लगभग 4 व 5 साल से ऐसी ही है। यदि ऐसे ही रहा तो आवागमन ठप होने की आशंका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें