बुधवार, 17 अगस्त 2022

सीडीओ गोंडा ने सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत अधिकारी के सम्मान से नवाजा

Photo: Social Media
गोंडा। सीडीओ गौरव कुमार ने उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु जिले के छपिया ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी श्याम जी पाण्डेय को जनपद गोण्डा के सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत अधिकारी का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।विदित हो कि छपिया ब्लाक में श्याम जी पाण्डेय पिछले 2 वर्ष 11 माह से तैनात हैं।जिसमे उन्होंने तालागंज ग्रंट,सैजलपुर,दरियापुर,सेनानी ग्राम से मशहूर खजुरी, तेंदुआरानीपुर, रानीजोत सहित अन्य ग्रामों में अपने उत्कृष्ट कार्य से जिले के अधिकारियों का दिल जीता।इस मौके पर जिला विकास अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,परियोजना निदेशक,उपायुक्त एनआरएलएम,उपायुक्त श्रम एवं रोजगार,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...