बुधवार, 17 अगस्त 2022

कम्हरिया घाट पुल का आज सीएम करेंगे उद्घाटन

अम्बेडकरनगर। 193 करोड़ की लागत से बने 1412 मीटर लंबे पुल पर गुरूवार से शुरू होगा आवागमन, आलापुर तहसील क्षेत्र के सरयू नदी पर बने पुल का आज CM योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन, गोरखपुर जनपद की सीमा में गुरूवार दोपहर बाद करेंगे उद्घाटन, गोरखपुर-अम्बेडकरनगर जनपद को जोड़ता है कम्हरिया घाट पुल, आजमगढ़, जौनपुर, अयोध्या, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली व प्रयागराज जैसे जिलों की होगी गोरखपुर से कनेक्टविटी, पुल के निर्माण से गोरखपुर और प्रयागराज के बीच लगभग 80 किलोमीटर की दूरी हुई कम, CM योगी के दौरे को लेकर अम्बेडकरनगर प्रशासन जगह-जगह साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट पर है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...