> 12-13 अगस्त की रात जंगल धुषण स्थित सुशांत सिटी में चोरों ने सात लाख नगदी सहित जेवरात की, कि थी चोरी
> सीसी कैमरे में कैद है चोर, पुलिस संदिग्ध से कर रही है पूछताछ, आरोपी कालोनी में टेलीफोन से भी किये है फोन पर बात
Photo: Shivakar GiriGorakhpur: जंगल धूषण स्थित सुशांत सिटी में मकान बनवाकर रह रहे रविन्द्र गिरि के घर हुई तीन लाख पचास हजार नगदी सहित करीब सात लाख की चोरी घटना में सात दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. वहीं पुलिस को कालोनीवासियों ने सीसी फुटेज समेत कई संदिग्ध जानकारियां शेयर किए है.
रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर रविंदर गिरि परिवार समेत अपने पैतृक गांव ग्राम मझाउवा, तहसील तमकुहीराज, कुशीनगर गए हुए थे, इस दौरान 12- 13 अगस्त की रात चोरों ने उनके घर खंगाल ले गए. घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों ने 13 अगस्त को थाना पिपराइच में एफआईआर दर्ज कराया है, कालोनीवासीयो ने बताया कि घटना की सीसी कैमरे की फुटेज पुलिस को मुहैया कराया गया है, जिसमे तीन आरोपी दिख रहे है जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है. आरोपी टेलीफोन पर भी बात करते दिख रहे है, उन्होंने बताया कि फुटेज देखने के बाद दो आरोपियों की पहचान हो चुकी है जो अभी घर से फरार चल रहे है. पुलिस अलग अलग कई एंगल से जांच कर रही है, तमाम तरीका आजमाने के बाद भी अभी पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच सकी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें