सोमवार, 8 अगस्त 2022

तीन दिवसीय सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस प्रोजेक्ट टीचर ट्रेनिंग प्रशिक्षण हुआ पूरा

 

मसकनवा- गोंडा। तीन दिवसीय सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस प्रोजेक्ट टीचर ट्रेनिंग प्रशिक्षण सोमवार को सम्पन्न हुआ. कैपेसिटी बिल्डिंग सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस प्रोजेक्ट टीचर ट्रेनिंग के द्वितीय बैंच के द्वितीय दिवस जिला  का हुआ आगमन. प्रशिक्षण में 44 प्रशिक्षु उपस्थित थे। प्रशिक्षुओं को जेण्डर स्टीरियोटाइप पर विस्तृत चर्चा की और कहा सभी को प्रशिक्षण से सीखना चाहिये, और सीखकर, विद्यालय स्तर धरातल पर ले जाना चाहिये. प्रशिक्षण सन्दर्भदाता श्रीमती विनीता कुशवाहा, सुश्री रोशनी रस्तोगी ने प्रशिक्षण में लिंग और जेण्डर की समझ पर चर्चा करते हुए। जेण्डर स्टीरियोटाइप क्या है और उसकी पहचान कैसे की जाये. सामाजिकता व रूढ़ियों की चुनौतियां और प्रचलित अवधारणा पर विस्तृत चर्चा की गयी. स्त्री और पुरुष के बाह्य आदर्श रुप पर समझ विकसित करते हुए आदर्श रुप की धारणा कहां से उत्पन्न होती है और समय के साथ कैसे बदलती है और विज्ञापन में दिखाई जाने वाली छवि को मीडिया द्वारा आदर्श रूप में प्रस्तुत किया जाता है। सुन्दरता से सम्बंधित धारणाओं को खारिज करते हुए बच्चों में स्वयं के रंग रूप में गर्व महसूस करने हेतु प्रेरित करना. प्रशिक्षण में आधाफुल 6 कॉमिक्स बुक पर चर्चा की गयी. बुक के नाम खजाने का नक्शा जिसमें लिंग सम्बन्धी रूढ़ियां पर चर्चा की गई.  बदलीपुर के चीते में आदर्श रुप, फिल्म स्टार का अपहरण में मीडिया के आदर्श रुप चर्चा है और गायब हाथी में रुप रंग की तुलना को समझया गया,खतरे में बदली पुर में शारीरिक बनावट से जुड़ी हानिकारक बातों को संबोधित किया गया है और छठी कॉमिक्स बोलती चट्टान में सभी को समाज में परिवर्तन लाना है इसपे विस्तृत चर्चा की गई. कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के 8 राज्यों में किशोरों और किशोरियों में उसके शरीर के प्रति आत्मविश्वास, आत्मसम्मान और हानिकारक जेण्डर नॉर्मस के बारे में उनकी समझ को बढ़ाना है यह एक साक्ष्य आधारित मॉडल पर बनाया गया है यह कार्यक्रम लिंग संबंधी रूढ़ियों, आदर्श रूप, मीडिया में आदर्श रूप, रूप रंग की तुलना को समझना और शारीरिक बनावट से जुड़ी हानिकारक बातों को समझने और उन्हें चुनौती देने पर केंद्रित है. यह प्रक्रिया आपको बॉडी कॉन्फिडेंस चैंपियन बनाने में मदद करेगी. प्रशिक्षण में पुरूषोत्तम मिश्रा, अतुल मालवीय, रामप्रकाश द्विवेदी, विष्णु देव शुक्ला, कमलेश, गीता देवी , ओम प्रकाश पांडेय , अमरेन्द्र पांडेय, बलराम वर्मा ए आर पी उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...