सोमवार, 8 अगस्त 2022

प्रेमी की हत्या मामले में मां व प्रेमिका गिरफ्तार, गला दबाकर की थी हत्या

 


गोण्डा। जनपद के थाना छपिया क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले में दर्ज मुकदमे के पांच आरोपियों में से पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. स्थानीय थाना में बीते 05 अगस्त को को भगवान प्रसाद पुत्र चिन्नन ग्राम पंचायत नरैचा के मजरा छोटका पुरवा थाना छपिया के बेटे की हत्या किए जाने के मामले में तहरीर दी थी. जिसमे आरोप लगाया था कि उनके लड़के सनोज का नौडिहवा गड़रही की रहने वाली एक लड़की से प्रेम सम्बन्ध था. शव मिलने के एक दिन पहले लड़की ने फोन करके उनके लड़के को मिलने बुलाया था. जहां पर लड़की व उसके परिजनों द्वारा मेरे लड़के की हत्या कर शव को गन्ने के खेत मे छिपा दिया गया है. पुलिस ने तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी. थाना छपिया पुलिस ने घटना के दो आरोपियों प्रेमिका व उसकी मां  को हत्या व शव को छुपाने के जुर्म गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं घटना के अन्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त में नही आ सके हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...