शनिवार, 28 अगस्त 2021

सिलाई सीखने गई बालिका गायब, मां ने 3 लोगों पर लगाया बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप


मसकनवा (गोंडा): छपिया थाना एरिया के तहत आने वाले एक गांव से सिलाई सीखने गई बालिका गायब हो गई. बालिका की उम्र 16 साल है. मामले को लेकर गायब हुई बालिका की मां ने छपिया थाने में तहरीर दी है.

दर्ज तहरीर में बताया कि, बीते 23 अगस्त को उसकी लड़की घर से सिलाई सीखने की बात कहकर भोपतपुर बाजार गई थी, जो वापस नहीं आई. ऐसे में उसके परिवार वालों ने सगे संबंधियों और रिश्तेदारों के यहां लड़की की तलाश की. लेकिन वह नहीं मिली.

ऐसे में मां का आरोप है कि उसकी लड़की को उसी के ही गांव का एक युवक और दो अज्ञात युवक बहला-फुसलाकर कर कहीं भगा ले गए हैं. लड़की घर में रखा 45 हजार रुपए नकद और सोने चांदी के जेवरात भी साथ में लेकर गई है.

एसओ छपिया राकेश कुमार सिंह ने बताया, लड़की के मां की तहरीर पर एक ज्ञात और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. लड़की की तलाश जारी है. 

बुधवार, 25 अगस्त 2021

दहेज न मिलने पर महिला को दिया तलाक, बंधक बनाकर किया शारीरिक और मानसिक शोषण, मामला दर्ज

मसकनवा (गोण्डा): मसकनवा के छपिया थाना एरिया में दहेज प्रताड़ना, शारीरिक शोषण और जलाकर मारने का मामला सामने आया है. मामले में विवाहित महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ छपिया थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.
पीड़ित विवाहित महिला की ओर से दर्ज करवाए गए मामले के मुताबिक, दहेज न देने पर ससुराल वालों ने महिला के साथ मारपीट की और उसे जलाकर मारने की धमकी दी. साथ ही तलाक देकर घर में करीब दो महीने तक बंधक बनाकर शारीरिक शोषण भी करते रहे.
ऐसे में मौका पाकर विवाहिता ने मायके वालों को फोन के जरिए सूचना दी. सूचना पाकर मायके वाले महिला के ससुराल जाकर काफी समझाइश किए. लेकिन ससुराल वाले नहीं माने और मजबूर होकर विवाहिता ने छपिया थाने में तहरीर देकर ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.

दर्ज मुकदमे के मुताबिक, विवाहिता की शादी साल 2017 में मुस्लिम रीत- रिवाज के साथ फारूक अहमद पुत्र मोहम्मद यूनुस मोहल्ला सुभाष नगर उतरौला जनपद बलरामपुर के साथ हुई थी. विवाहिता के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिए थे. शादी के बाद ससुराल वाले दहेज के रूप में तीन लाख रुपए की मांग करने लगे. ऐसे में जब महिला ने मना किया तो ससुराल वालों ने उसको मारा पीटा. साथ ही शारीरिक और मानसिक शोषण करते रहे.

हालांकि, मामले को पीहर पक्ष वालों ने रिश्तेदारों और पंचायत के माध्यम से समझाने की कोशिश की. लेकिन ससुराल वाले नहीं माने. ऐसे में 4 मई 2021 को महिला को मारा पीटा और तलाक दे दिया था.

छपिया थाने में फारूक अहमद पुत्र मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद यूनुस पुत्र मंसफ अली, जमीला बानो पत्नी मोहम्मद यूनुस, मैमुना पुत्री मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद गुलाम पुत्र मोहम्मद यूनुस मोहल्ला सुभाष नगर उतरौला जनपद बलरामपुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज हुआ है. एसओ छपिया ने बताया, पीड़िता के तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई जारी है. 

मंगलवार, 24 अगस्त 2021

धरना प्रदर्शन: शिक्षक संघ का एक दिवसीय धरना कल, विभिन्न मांगों को लेकर देंगे ज्ञापन

मनकापुर/गोण्डा। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर  25 अगस्त बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में किया जायेगा। धरने को सफल बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजित सिंह और महामंत्री राधा मोहन पाण्डेय ने विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण कर शिक्षकों से धरने में पहुंचने की अपील की।आर पी इंटर कॉलेज में बैठक किया गया। शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर कार्य किया। नेता द्वय ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति का समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित किया गया है। जो अमानवीय है।सभी शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सेवा दिया जाय,नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाय। वित्तविहीन शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिया जाय। विनियमितिकरण से वंचित तदर्थ शिक्षकों को विनियमित किया जाय। प्रोन्नति वेतनमान से एम ए की बाधिता समाप्त किया जाय।शिक्षकों की अन्य समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 18 सूत्री ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौपा जायेगा। जिलाध्यक्ष और महामंत्री ने प्रेमघन इंटर कॉलेज मसकनवा, पाटेश्वर नाथ इंटर कॉलेज पतिजिया स्वामिनारायण इंटर कॉलेज छपिया, ए पी इंटर कॉलेज,आर पी इंटर कॉलेज, डी पी इंटर कॉलेज मनकापुर में विद्यालयों का भ्रमण कर शिक्षकों की समस्याओं को सुना।प्रधानाचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह, सुधांशु गुप्त, अनिल सिंह, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, के के सिंह और अनिल शुक्ला रहे।

शनिवार, 21 अगस्त 2021

परेशानी' बनते ही उखड़ गई सड़क, आमजन के लिए परेशानी का सबब


मसकनवा: अयोध्या चौरी सिकन्दरपुर मार्ग पर रेलवे क्रासिंग मसकनवा के समीप सड़क धस जाने की वजह से राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क हाल ही में बनी थी.
आमजन के मुताबिक, यह बहुचर्चित सड़क 6 महीने पहले ही बनी थी, जो काफी बरसात होने की वजह से धस गई. इस सड़क पर आये दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं. सड़क पर एक सप्ताह पहले ओवरलोड लदे मोरंग ट्रक धस जाने से सड़क और खराब हो गई. इसी मार्ग से अस्पताल स्कूल, डाकखाना, सैकड़ों गांव के जुड़े हुए लोग रोजाना आते जाते हैं. 

वहीं इसी मार्ग से ब्लाक मुख्यालय और सब्जी मंडी की भी सड़क जुड़ी हुई है. टूटी सड़क को सही कराने के लिए स्थानीय लोगों ने मांग की है.

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

सरहनीय: बाढ़ पीड़ित इलाकों में नौंवा शिविर, बारिश के बीच पांच गांव के लोगों ने लिया लाभ

इटावा: क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग और चंबल फाउंडेशन द्वारा बाढ़ पीड़ित चकरनगर तहसील के महेवा ब्लाॅक अंतर्गत दिलीपनगर में आज कैंप लगाया गया। बाढ़ पीड़ित इलाकों में ये नौंवा कैम्प था। चंबल फाउंडेशन द्वारा पहले से किए गए जनसंपर्क का असर यह हुआ कि बारिश के बाद भी बड़ी तादाद में बाढ़ पीड़ित उमड़ पड़े। 
स्वास्थ्य कैम्प में बाढ़ पीड़ितों को चिकित्सकों के परामर्श के बाद नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं।
रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद बाढ़ राहत चिकित्सा शिविर में चिकित्सक दलों ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। शिविर में डॉ. लोकेश कुमार सिंह, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. प्रीती यादव डॉ.अमित यादव ने मरीजों की जांच की। रवि प्रकाश, गोपाल दास और विकास ने दवाएं वितरित की। चिकित्सकों शिविर में आए 217 मरीजों का उपचार किया।
ये बाढ़ राहत चिकित्सा शिविर जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह और चंबल फाउंडेशन के संस्थापक शाह आलम के निर्देशन में संपन्न हुआ। शाह आलम ने बताया कि बाढ़ पीड़ित इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य शिविर का लाभ दिया जाता रहेगा। लोगों को इसकी जरूरत है। इसीलिए चंबल फाउंडेशन आगामी 24 अगस्त तक मुहिम चलाता रहेगा।

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...